बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूरः मोहनिया ने आरा की टीम को 146 रनों से हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

रॉयल चैलेंज ट्राफी के तीसरे मुकाबले में मोहनिया ने आरा की टीम को 146 रनों से हरा दिया कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. मोहनिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बलेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 215 रन बनाया. जवाब में आरा की टीम 69 रनों पर ही सिमट गई.

क्रिकेट मैच
क्रिकेट मैच

By

Published : Feb 7, 2021, 5:12 PM IST

कैमुरः रामगढ़ हाई स्कूल के प्रांगण में रविवार को रॉयल क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित रॉयल चैलेंज ट्राफी के तीसरे मुकाबले में मोहनिया ने आरा की टीम को 146 रनों से हरा दिया कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. मैच का शुभारंभ समाजसेवी अभिषेक सिंह के द्वारा फीता काटकर संपन्न किया गया.

मोहनिया टीम ने की पहले बल्लेबाजी
यह मैच 20-20 ओवर के मैच में मोहनिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बलेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 215 रन बनाया. मोहनिया की तरफ से सबसे ज्यादा हिमांशु ने 36 बॉल पर 74 रन बनाए. जवाब में आरा की टीम 69 रनों पर ही सिमट गई. मैन ऑफ द मैच मोहनिया के गेंदबाज सूर्यभान सिंह (11 रन देकर 5 विकेट) बने. उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए युवा शक्ति के अभिषेक सिंह के द्वारा ट्रॉफी दिया गया.

ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा भवन के 100 साल: शताब्दी समारोह का CM नीतीश ने किया उद्घाटन, नहीं दिखे तेजस्वी यादव

क्लब के कई लोग रहे शामिल
इस मुकाबले में अंपायर की भूमिका में प्रियम चौबे और रणधीर सिंह रहे. मैच का आंखों देखा हाल अजय गुप्ता और अनुराग सिंह द्वारा लोगों को सुनाया गया. स्कोरिंग की भूमिका में आशिक और सत्या तिवारी रहे. इसे सफल बनाने में अभिजीत पांडे, छात्रसंघ अध्यक्ष दिलीप यादव, दीपक यादव, धीरज सिंह, गुड्डू सिंह, अरुण, प्रीतम, शिवम, तौफीक, अंकित, भोलू, रवि सिंह, मुलायम यादव एवं सभी रॉयल क्रिकेट क्लब के सदस्य थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details