बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: RSS के राज्य प्रभारी ने की स्वयंसेवकों के साथ बैठक, राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा पर चर्चा - Deposit for construction of Ram temple

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए जिले में भी चंदा जमा किया जा रहा है. इसको लेकर आरएसएस के राज्य प्रभारी मोहन सिंह जिले में पहुंचकर चंदा जमा करने वाले कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया. साथ ही जिले वासियों से इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की.

Mohan Singh holds meeting with servants regarding collect donations for Ram temple construction work
Mohan Singh holds meeting with servants regarding collect donations for Ram temple construction work

By

Published : Feb 5, 2021, 7:22 PM IST

कैमूर(भभुआ):अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए पूरे देश में चंदा जमा किया जा रहा है. जिले में भी मंदिर के निर्माण के लिए चंदा जमा किया जा रहा है. वहीं, आरएसएस के राज्य प्रभारी मोहन सिंह जिले में पहुंचकर चंदा जमा करने वाले कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया.

"कैमूर में स्वयंसेवकों के काम से संतुष्ट हूं, उनकी मेहनत और निष्ठा देखने को मिल रही है. बस थोड़ी और प्रभावी बनाने की आवश्यकता है."- मोहन सिंह, राज्य प्रभारी, आरएसएस

बैठक में शामिल कार्यकर्ता

ये भी पढ़ें- जल नल योजना के मेंटेनेंस पॉलिसी को लेकर CM कर रहे समीक्षा बैठक

'सभी कर रहे सम्मानित महसूस'
इसके अलावा मोहन सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि काफी समय के बाद राम मंदिर बनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. इस हम सभी काफी सम्मानित महसूस नहीं कर रहे हैं. इसलिए संपूर्ण भारतवासी को इस कार्य में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. गांव-गांव और घर-घर से लोग इस महाअभियान में शामिल हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details