कैमूर: बिहार के कैमूर (Kaimur) में आखिरी सोमवार के अवसर पर पूजा करने जा रही एक महिला के बच्चे को गांव के ही कुछ लोगों ने अगवा करने की कोशिश की. जब महिला ने मामले की जानकारी अपने पति को दी, तो मौके पर पहुंचे बच्चे के पिता के साथ बदमाशों ने जमकर मारपीट की. घटना में 3 लोगों के घायल होने की सूचना है. जिसमें 2 लोगों का इलाज चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. घटना जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दुबे के सरैया की है.
ये भी पढ़ें-मां की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका बेटा, दो दिन बाद मिला शव
घायल गौतम प्रसाद गौड़ ने बताया कि उनकी भाभी सरैया पहाड़ पर स्थित मंदिर में सावन के आखिरी सोमवार पर पूजा करने गई थी, साथ में बच्चा भी था. जिसे गांव के ही दुलारे खरवार, मनोज खरवार, बलवंत खरवार, लखन खरवार सहित चार से पांच लोग अन्य बच्चे को लेकर भागने लगे, उन लोगों के हाथ में चाकू भी था. डर से बच्चा शोर मचाने लगा. बच्चे की आवाज सुनकर इनकी भाभी के द्वारा भी शोर मचाए जाने लगा.
पहाड़ पर आसपास किसी के ना रहने की स्थिति में उनके द्वारा मोबाइल के माध्यम से अपने पति सुरेश गौड़ को जानकारी दी गई. जिसके बाद वो अपने भाई सुरेश गौड़ और दोस्त मलखा गौड़ जो चांद थाना क्षेत्र के ग्राम भरारी के निवासी हैं. ये तीनों लोग मौके पर पहुंचे और बच्चे को छुड़ाने का प्रयास करने लगे.
ये भी पढ़ें-Kaimur Crime News: प्रखंड कार्यालय के पास मिला शव, इलाके में सनसनी
इस दौरान उक्त सभी लोगों के द्वारा लाठी डंडे से जमकर मारपीट की गई. शोर शराबे की आवाज सुनकर जब स्थानीय लोग जुटने लगे तो सभी आरोपी मौके पर से भाग गए. घायल अवस्था ये सभी लोग चैनपुर थाने पहुंचे, जहां इनके बड़े भाई सुरेश गौड़ को थाने पर ही बिठाकर रखा गया, जबकि उनको और मलखा गौड़ को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया.
वहीं, इस घटना से जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि मारपीट की घटना सामने आई है, जिसमें घायलों को इलाज के लिए चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है, आवेदन प्राप्त होने के उपरांत कार्रवाई की जाएगी.