बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: मुर्गी फार्म पर खड़े लग्जरी कार में बदमाशों ने लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस - Car caught fire in Bhagwanpur

कैमूर के भगवानपुर थाना क्षेत्र में ग्राम खिरी में बुधवार की रात को अज्ञात बदमाशों ने लग्जरी कार में आग लगा दी. जिसके बाद जोरदार धामाका हुआ. वहीं, पीड़ित

Kaimur
कार में लगी आग

By

Published : Nov 13, 2020, 3:32 AM IST

कैमूर:भगवानपुर थाना क्षेत्र में ग्राम खिरी में बुधवार की रात को अज्ञात बदमाशों ने मुर्गी फार्म पर खड़े एक लग्जरी कार में आग लगा दी. आग लगने के कारण लग्जरी कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई.अज्ञात बदमाशों ने आग लगाने की घटना को लेकर पीड़ित ने भगवानपुर थाने में आवेदन देकर शिकायत की है. उक्त लग्जरी कार ग्राम कसेर के निवासी शिवशंकर सिंह पुत्र सुजीत सिंह का बताया जा रहा है.

पीड़ित ने थाने में किया आवेदन
भगवानपुर थाने में दिए गए आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि उन्होंने अपनी निशान किक्स कार बुधवार की रात ग्राम खिरी में अपने मुर्गी फार्म के बगल में खड़ी कर सोने चले गए थे. बुधवार की रात 11:30 बजे के आसपास धमाके की आवाज सुनाई दी. जब बाहर आकर देखा तो उसकी कार जल रही थी. जिसके बाद उसको बुझाने का प्रयास किया गया. जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना स्थानीय थाना में दिया गया.

कार जलकर राख

जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित सुजीत ने बताया कि करीब 7 महीने पहले उसने यह वाहन खरीदा था. बदमाशों ने वाहन को पेट्रोल डालकर जलाए जाने की आशंका की जा रही है.वहीं, इस पूरे मामले में भगवानपुर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार रौशन ने बताया कि वाहन मालिक ने कार जलने से संबंधित शिकायत आवेदन के माध्यम से की गई है. मामले की जांच किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details