बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्कूल में प्राचार्य से मारपीट मामले में 8 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, धरने पर बैठे शिक्षक - प्राचार्य को जान से मारने की धमकी

कैमूर में भगवानपुर उच्च विद्यालय में 23 अक्टूबर को 10 से 12 लोग स्कूल में घुस गए. इसके बाद अचानक स्कूल के प्राचार्य से मारपीट करने लगे. शिक्षकों ने किसी तरह प्राचार्य की जान बचाई. मामले में 8 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

धरने पर बैठे स्कूल के शिक्षक

By

Published : Oct 31, 2019, 8:24 PM IST

कैमूर:जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और प्रशासन मौन हैं. मामला उच्च विद्यालय भगवानपुर का है. जहां कुछ लोगों ने स्कूल में घुसकर प्रिंसिपल की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद स्कूल के प्राचार्य और शिक्षक धरने पर बैठ गए. वहीं घटना के 8 दिन बाद भी पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

स्कूल में घुसकर प्राचार्य से की मारपीट
भगवानपुर उच्च विद्यालय में 23 अक्टूबर को 10 से 12 लोग स्कूल में घुस गए. इसके बाद अचानक स्कूल के प्राचार्य से मारपीट करने लगे. इतना ही नहीं प्राचार्य को लाठी डंडों से पीटने लगे. किसी तरह से शिक्षकों ने प्राचार्य की जान बचाई. लेकिन तब तक उपद्रवियों ने स्कूल में तोड़-फोड़ कर स्कूल के जरूरी कागजातों भी फाड़ दिया. उपद्रवियों ने प्राचार्य को जान से मारने की धमकी भी दी है. यहां तक की नेम्ड एफआईआर दर्ज होने के बावजूद भी प्रशासन मौन साधे हुए है.

स्कूल में घुसकर प्राचार्य को पीटा

8 दिन बीतने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों ने 23 अक्टूबर को भगवानपुर थाने में विपुल कुमार और उसका छोटा भाई, पिता देवेंद्र सिंह, जैतपुरखुर्द, भगवानपुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया था. लेकिन 8 दिन बीतने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. प्राचार्य अजय कुमार और विद्यालय के अन्य कर्मी 24 अक्टूबर से लगातार शिक्षा विभाग के कार्यालय में धरने पर बैठे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details