कैमूर: पूर्व लोकसभा स्पीकर और महागठबंधन उम्मीदवार मीरा कुमार ने सासाराम संसदीय सीट के लिए नॉमिनेशन किया. मीरा कुमार ने छेदी पासवान के चौथी बार चुनाव में हराने के सवाल पर कहा वो खुशनसीब हैं जो जनता ने उन्हें 3 बार मौका दिया. लेकिन मैं दुखी हूं कि छेदी ने क्षेत्र के लिए कुछ भी नहीं किया. उन्होंने कहा इस चुनाव में दो विचारधाराओं की लड़ाई है, जिसमें वह विजयी होंगी.
मीरा कुमार ने किया नॉमिनेशन, कहा- यह चुनाव दो विचारधाराओं की लड़ाई है - महागठबंधन
मीरा कुमार ने सासाराम संसदीय सीट के लिए नॉमिनेशन किया. इसके बाद मीरा कुमार ने कहा कि यह चुनाव दो विचारधाराओं की लड़ाई है.
महागठबंधन उम्मीदवार मीरा कुमार ने बताया कि किसानों के साथ हर वर्ग के मुद्दे को लेकर जनता के समक्ष हैं. उन्हें विश्वास है कि जनता उन्हें पूरा सहयोग करेगी और जीत दिलाएगी. उन्होंने कहा कि वो दुखी हैं कि छेदी पासवान 15 साल सांसद रहने के बाद भी क्षेत्र में कोई विकास का कार्य नहीं किया. कांग्रेस नेता ने कहा कि यह चुनाव दो विचारधाराओं की लड़ाई है. देश की जनता को यह तय करना है कि वो किस विचारधारा के साथ हैं. मीडिया प्रेस और जनता की स्वतंत्रता एक यह विचारधारा है. सभी को एक समान देखा जाए किसी के साथ भेद भाव न किया जाए.
सभा का आयोजन
नॉमिनेशन के बाद पूर्व लोकसभा स्पीकर ने एक सभा का भी आयोजन किया. सभा में उन्होंने बताया कि यह आम चुनाव नहीं यह खास चुनाव है जहां दो विचारधारा हैं. देश की जनता को यह तय करना है कि वो किस विचारधारा के साथ हैं. सभा में महागठबंधन के सभी दलों के प्रतिनिधि और नेताओं ने भाग लिया.