कैमूरः जिले में स्थानीय दुर्गा चौक पर जदयू नेता बक्सर प्रभारी अशोक चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. मंत्री जमा खान गाजीपुर उत्तर प्रदेश जाने के क्रम में कैमूर पहुंचे थे. इस दौरान जमा खान ने कहा कि सरकार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से चलाए जा रहे जनहित की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में काम कर रही है.
नीतीश कुमार का प्रकट किया आभार
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा कि हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले. उन्होंने कहा कि इसके लिए हरसंभव उपाय किए जाएंगे. मंत्री ने कहा कि बिहार की सेवा का अवसर प्रदान करने के लिए मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हृदय से आभारी हूं.