कैमूर: जिले में महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर एक नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. वहीं, पीड़ित युवती के आरोप पर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
कैमूर में नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज - Minor girl molestation
डीएसपी अजय प्रसाद ने बताया कि पीड़ित युवती की ओर से एक युवक के ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है. पीड़िता के आरोप पर युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
युवक ने जान से मारने की धमकी दी
बताया जा रहा है कि युवती अपने घर में सोई हुई थी. तभी अचानक एक युवक घर में घुस गया और युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने लगा. युवती ने विरोध किया तो युवक चाकू से मारने की धमकी देने लगा. वहीं, शोर सुनकर जब मां कमरे में आई, तो युवक मां और युवती को पिस्टल दिखाकर मारने की धमकी देने लगा.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
घटना के बाद पीड़िता के परिवार वालों ने थाने में केस दर्ज कराया है. वहीं, घटना को लेकर डीएसपी अजय प्रसाद ने बताया कि पीड़ित युवती की ओर से एक युवक के ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है. पीड़िता के आरोप पर युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.