कैमूर (भभुआ):-यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में जेडीयू ने अकेले लड़ने का फैसला लिया है और पार्टी की ओर से प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. इसी को लेकर बिहार सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Minister Shravan Kumar) प्रचार के लिए यूपी जाने के क्रम में कैमूर के मोहनिया पहुंचे जहां जेडीयू कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया है. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, यूपी में भी बिहार के विकास मॉडल को मुद्दा बनाकर जेडीयू चुनाव लड़ेंगी.
ये भी पढ़ें-PM के मुंह से CM की तारीफ सुन गदगद हुए जेडीयू नेता, फिर कहा- 'देश के प्रधान बिहार पर दें ध्यान'
वहीं, मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि, जिस तरह से जेडीयू 17 साल से बिहार को जिस ऊंचाई पर ले गई है, वो अन्य किसी पार्टी ने आज तक नहीं किया है. बिहार का विकास मॉडल का अनुसरण देश के सभी राज्य कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय में हर घर नल जल योजना को जिस तरह से बिहार में मूर्त रूप दिया है. वह देश के किसी अन्य राज्य में देखने को नहीं मिला है. इस योजना को बेहतर ढंग से पूरा करने पर प्रधानमंत्री ने भी सराहना की है.