बिहार

bihar

ETV Bharat / state

UP में प्रचार के लिए निकले मंत्री श्रवण कुमार, कहा- बिहार के विकास मॉडल पर JDU लड़ेगी चुनाव

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार के लिए निकले बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार का कैमूर के मोहनिया पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के विकास मॉडल को मुद्दा बनाकर यूपी में जेडीयू चुनाव लड़ेगी. पढ़िए पूरी खबर...

मंत्री श्रवण कुमार का कैमूर में स्वागत
मंत्री श्रवण कुमार का कैमूर में स्वागत

By

Published : Feb 10, 2022, 5:16 PM IST

कैमूर (भभुआ):-यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में जेडीयू ने अकेले लड़ने का फैसला लिया है और पार्टी की ओर से प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. इसी को लेकर बिहार सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Minister Shravan Kumar) प्रचार के लिए यूपी जाने के क्रम में कैमूर के मोहनिया पहुंचे जहां जेडीयू कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया है. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, यूपी में भी बिहार के विकास मॉडल को मुद्दा बनाकर जेडीयू चुनाव लड़ेंगी.

ये भी पढ़ें-PM के मुंह से CM की तारीफ सुन गदगद हुए जेडीयू नेता, फिर कहा- 'देश के प्रधान बिहार पर दें ध्यान'

वहीं, मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि, जिस तरह से जेडीयू 17 साल से बिहार को जिस ऊंचाई पर ले गई है, वो अन्य किसी पार्टी ने आज तक नहीं किया है. बिहार का विकास मॉडल का अनुसरण देश के सभी राज्य कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय में हर घर नल जल योजना को जिस तरह से बिहार में मूर्त रूप दिया है. वह देश के किसी अन्य राज्य में देखने को नहीं मिला है. इस योजना को बेहतर ढंग से पूरा करने पर प्रधानमंत्री ने भी सराहना की है.

उन्होंने कहा कि, बिहार में जिस तरह से विकास हुई है वो पूरे प्रदेश के लिए गौरवान्वित होने का विषय है. जेडीयू उत्तर प्रदेश में भी बिहार के विकास मॉडल पर चुनाव लड़ेगी. जेडीयू ने यूपी विधानसभा चुनाव में भले ही सभी सीटों पर अपना प्रत्याशी खड़ा नहीं किया है लेकिन जिन सीटों पर जेडीयू के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं उस सीट पर जीत निश्चित है.

ये भी पढ़ें-यूपी चुनाव 2022: BJP के खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगे नीतीश, मोदी के मंत्री आरसीपी भी भरेंगे हुंकार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details