कैमूर(भभुआ): जिला प्रभारी मंत्री संतोष कुमार निराला शुक्रवार को भभुआ पहुंचे. जहां उन्होंने जल जीवन हरियाली योजना को लेकर अधिकारियों का साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें लघु सिंचाई के लिए 5 एकड़ से अधिक वाले कुल 180 योजनाओं की स्वीकृति दी गई.
बैठक के बाद जिला प्रभारी मंत्री संतोष कुमार निराला ने बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर बिहार सरकार काफी सख्त है. लोगों को जिला प्रशासन द्वारा जागरूक किया जा रहा है कि लोग वृक्षारोपण और वृक्षों की रक्षा करें. कैमूर में लघु सिंचाई के लिए 5 एकड़ से अधिक वाले कुल 180 योजनाओं की स्वीकृति दी गई है, जिसमें पोखर, आहर, पईन और चैकडैम शामिल हैं.
11 प्रखंडों की योजनाएं स्वीकृत
जिन प्रखंडों में योजनाएं स्वीकृत की गई हैं उनमें अधौरा-52, भभुआ -27, भगवानपुर-06, चैनपुर-16, चांद-25, दुर्गावती -15, कुदरा-19, मोहनियां-17, नुआव-01, रामगढ़-02, रामपुर-05 योजनाएं शामिल हैं.