कैमूरःभभुआ के संजय वाटिका में सोमवार को अखिल भारतीय गोड़ आदिवासी संघ ने स्वतंत्रता सेनानी और महान आदिवासी जननायक भगवानबिरसा मुंडा(Birsa Munda) की 146वीं जयंती समारोह का आयोजन किया. इस मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान (zama Khan) ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर कई नेता और पदाधिकारी भी शामिल रहे.
ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला: शाहनवाज हुसैन ने किया बिहार दिवस समारोह का शुभारंभ
इस आयोजन में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान ने भगवान बिरसा मुंडा के योगदान को याद किया. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी ने 25 साल से भी कम उम्र में अंग्रेजों से टक्कर लिया था. अपने कम उम्र में आदिवासी उत्थान के लिए अपना बलिदान दे दिया.