कैमूर: जिले के चैनपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक सह अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री मो. जमां खान ने बुधवार को सदर अस्पताल भभुआ का निरीक्षणकिया. इस दौरान मंत्री ने समीक्षा बैठक भी की. इस दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में कोरोना जांच के लिए लगातार सैंपल लिए जा रहे हैं.
विभागीय गाइडलाइन के अनुसार इलाज करने का निर्देश
मंत्री ने जिला अंतर्गत सभी डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस ड्राइवर इत्यादि की ओर से किए जा रहे कार्यों की सराहना की. साथ ही सभी को सचेत भी किया कि मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मंत्री द्वारा बताया गया कि अभी सदर अस्पताल में 75 बेड एवं मोहनिया में 36 बेड उपलब्ध है. जिसमें मोहनिया में वर्षो से बंद पड़े ऑक्सीजन पाइपलाइन की समस्या का निदान कराया गया है.
इसे भी पढ़े:सुन लीजिए नीतीश जी, आपका विधायक जानबूझकर तोड़ता है 'कानून', बोले गोपाल मंडल- हां... हमने हटाया बैरिकेडिंग
रेमडेसिविर इंजेक्शन का बढ़ा कोटा
मंत्री ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से वार्ता कर कैमूर जिले का रेमडेसिविर इंजेक्शन का कोटा 20 से बढ़ाकर 180 करा दिया है. अभी जिले में छोटे बड़े मिलाकर 225 ऑक्सीजन सिलेंडर है. कैमूर जिला में बेड व ऑक्सीजन सिलेंडर बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही अधौरा प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बड़ा ऑक्सीजन सिलेंडर सहित बड़ी एंबुलेंस स्वास्थ्य विभाग की ओर से भेजी जा रही है.