कैमूर(भभुआ): जिले में सरकारी योजनाओं से हो रहे कार्यों का बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य करवा रहे अधिकारियों पर घोटालाकरने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने सभी योजनाओं की जांच करवाने की मांग की.
ये भी पढ़ें- काम की तलाश में भटक रहे प्रवासी, मुख्यमंत्री से पूछ रहे- कहां गया आपका वादा?
निरीक्षण के दौरान जमा खान ने कहा कि अधौरा पड़ाडी पर सरकारी कार्यों में घोटाला हुआ है. यहां पर नल जल योजना, सड़क निर्माण और स्कूल भवन निर्माण में घोटाला किया गया है. अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर योजना की राशि का बंदर बांट कर लिया और निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ दिया.
नल जल योजना में अनियमितता का आरोप
इसके अलावा उन्होंने कहा कि संवेदकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना नल जल योजना में भी अनियमितता बरती है. कहीं पर नल का पाईप लगाया गया है तो कहीं पर नहीं लगाया गया. किसी घर में पानी का कनेक्शन दिया है तो कहीं पानी नहीं पहुंच रहा है.