बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंत्री जमा खान ने भभुआ सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, तीसरी लहर से निपटने की तैयारी की ली जानकारी - ETV BHARAT NEWS

बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान रविवार को भभुआ सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, कोरोना की तीसरी लहर के दौरान अस्पताल में इलाज की सुविधा रहेगी, साथ ही जल्द ऑक्सीजन प्लांट को शुरू किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

मंत्री जमा खान ने भभुआ सदर अस्पताल का किया निरीक्षण
मंत्री जमा खान ने भभुआ सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

By

Published : Jan 9, 2022, 8:14 PM IST

कैमूर (भभुआ):बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान (Minister Jama Khan) रविवार को कैमूर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले के भभुआ सदर अस्पताल (Bhabua Sadar Hospital) का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. साथ ही अस्पताल में कोरोना की तीसरी लहर ( Corona Third Wave ) से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया.

यह भी पढ़ें -मंत्री जमा खान के बयान पर उनके गांव वालों ने भी लगाई मुहर, कहा- 'हां हिन्दू राजपूत थे उनके पूर्वज'

दरअसल, बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में जिला के सभी अस्पताल में पूरी तैयारी की जा रही है. ऐसे में रविवार को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान भभुआ सदर अस्पताल का निरीक्षण के साथ-साथ अस्पताल के अधिकारियों के साथ बैठक पूरी तैयारी की जानकारी ली.

देखें वीडियो

भभुआ सदर अस्पताल में 81 बेड पर ऑक्सीजन लगाना है. 28 बेड वाला कोरोना वार्ड मरीजों के लिए तैयार किया गया. जिले में 800 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने निरीक्षण के दौरान पाया कि, अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट शुरू नहीं है. कई खामियां जिसे एक हफ्ते में दूर कर शुरू कर दिया जाएगा. अब सवाल है कि सिर्फ आश्वासन देने से क्या कोरोना के मरीज ठीक हो जाएंगे.

बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बिहार सरकार और केंद्र सरकार स्वास्थ्य विभाग को हाई अलर्ट जारी किया गया है. मरीजों को सारी सुविधाएं दिया जाए उसके बाद भी भभुआ सदर अस्पताल में समुचित व्यवस्था नहीं है. एक करोड़ के लागत से बना ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है लेकिन कई तकनीकी कारणों से ऑक्सीजन सप्लाई अभी तक रुका हुआ है.

यह भी पढ़ें -केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने किया आरा सदर अस्पताल का निरीक्षण, लोगों ने लगा दी समस्याओं की झड़ी

कैमूर: प्रभारी मंत्री ने कोरोना मामले में नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन को दी बधाई

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details