कैमूर (भभुआ):बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान (Minister Jama Khan) रविवार को कैमूर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले के भभुआ सदर अस्पताल (Bhabua Sadar Hospital) का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. साथ ही अस्पताल में कोरोना की तीसरी लहर ( Corona Third Wave ) से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया.
यह भी पढ़ें -मंत्री जमा खान के बयान पर उनके गांव वालों ने भी लगाई मुहर, कहा- 'हां हिन्दू राजपूत थे उनके पूर्वज'
दरअसल, बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में जिला के सभी अस्पताल में पूरी तैयारी की जा रही है. ऐसे में रविवार को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान भभुआ सदर अस्पताल का निरीक्षण के साथ-साथ अस्पताल के अधिकारियों के साथ बैठक पूरी तैयारी की जानकारी ली.
भभुआ सदर अस्पताल में 81 बेड पर ऑक्सीजन लगाना है. 28 बेड वाला कोरोना वार्ड मरीजों के लिए तैयार किया गया. जिले में 800 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने निरीक्षण के दौरान पाया कि, अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट शुरू नहीं है. कई खामियां जिसे एक हफ्ते में दूर कर शुरू कर दिया जाएगा. अब सवाल है कि सिर्फ आश्वासन देने से क्या कोरोना के मरीज ठीक हो जाएंगे.