बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंत्री जमा खान ने भभुआ सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, बोले- वज्रपात से हुई मौत पर मिलेगा मुआवजा - मंत्री मोहम्मद जमा खान

बिहार सरकार में मंत्री मोहम्मद जमा खान शनिवार को भभुआ सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वज्रपात से हुई मौत पर परजनों को मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया. पढ़ें पूरी खबर..

Minister Jama Khan inspected Bhabua Sadar Hospital in Kaimur
Minister Jama Khan inspected Bhabua Sadar Hospital in Kaimur

By

Published : Sep 4, 2021, 6:21 PM IST

कैमूर (भभुआ):बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान (Minister Mohammad Jama Khan) शनिवार को कैमूर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले के भभुआ सदर अस्पताल (Bhabua Sadar Hospital) का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों का जायजा लिया और आकाशीय बिजली गिरने से मरने वालों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़ें -मंत्री जमा खान के बयान पर उनके गांव वालों ने भी लगाई मुहर, कहा- 'हां हिन्दू राजपूत थे उनके पूर्वज'

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने कहा कि यहां का बेटा हूं, इसलिए मेरा पहला फर्ज है कि अपने जिला की समस्या को देखूं. ऐसे में जिले में किस तरह की स्वास्थ्य व्यवस्था है, इसका हमनें जायजा लिया है. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही मरीज के परिजनों से भी उन्होंने पूछताछ की.

देखें वीडियो

वहीं, बीते दिनों जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई थी. जबकि एक महिला की गंभीर रूप से झुलस गई थी. जिसे भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मंत्री ने निरीक्षण के दौरान वज्रपात से घायल महिला से मुलाकात की. साथ ही चिकित्सकों से उनके इलाज को लेकर जायजा लिया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि वज्रपात से जिनकी मौत हुई है. उनके परिजनों को आपदा के तहत चार-चार लाख रुपये का मुआवजा जल्द मिल जाएगा.

कोरोना को लेकर मंत्री ने सभी कर्मियों से कहा है कि आप लोग अपने कर्तव्य के अनुसार कार्य करें. सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को उन्होंने कहा कि इस महामारी में स्वास्थ्य कर्मियों का दायित्व बनता है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य का लाभ पहुंचाएं. साथ ही उन्होंने जिले वासियों से कहा कि आम लोगों के लिए हर समय मेरा दरवाजा खुला हुआ है. आम जनता से कदम से कदम मिलाकर चलकर जिले को विकास के मुख्यधारा में जोड़ना है.

यह भी पढ़ें -

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने किया आरा सदर अस्पताल का निरीक्षण, लोगों ने लगा दी समस्याओं की झड़ी

कैमूर: प्रभारी मंत्री ने कोरोना मामले में नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन को दी बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details