कैमूर: बिहार सरकार के खनन मंत्री और चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बृजकिशोर बिंद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें मंत्री जी एक युवक को हड़काते नजर आ रहे हैं. युवक ने विकास कार्यों को लेकर मंत्री जी से सवाल किया था, जिससे मंत्री जी आहत हो गए और युवक पर बरस पड़े.
कैमूरः मंत्री बृजकिशोर बिंद ने सवाल पूछने पर युवक को धमकाया, वीडियो वायरल - बृजकिशोर बिंद
मंत्री बृजकिशोर बिंद अपने विधानसभा क्षेत्र चैनपुर का दौरा कर रहे थे. इसी क्रम में एक युवक ने उनसे विकास कार्यों को लेकर सवाल पूछा. उसके बाद मंत्री जी युवक पर बरस पड़े. इस घटन को वीडियो तेजा से वायरल हो रहा है.
क्षेत्र में जन संपर्क के लिए निकले थे मंत्री
दरअसल, आगामी विधानसभा चुनाव के लेकर मंत्री बृजकिशोर बिंद विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में मेढ़ गांव पहुंचे थे. जहां ग्रामीणों के साथ बैठकर चुनाव की चर्चा कर रहे थे. इस दौरान अपने कामों का लेखा-जोखो लोगों को सामने रख रहे थे.
सवाल पूछते पर भड़के बृजकिशोर बिंद
तभी एक युवक उनपर क्षेत्र में विकास कार्य नहीं करने का आरोप लगाते हुए सवाल कर बैठा. जिसपर मंत्री जी आग-बबूला हो गए. वे युवक पर जमकर बरसे. उसे हड़काते हुए धमकी तक दे डाली. वहां मौजूद किसी शख्स ने पूरे घटना क्रम का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. जिसके बाद मंत्री जी की चौतरफा किरकिरी हो रही है.