कैमूर:बिहार सरकार के खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आरजेडी के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वो पोस्टरबाजी पर उतर आई है. मंत्री बृजकिशोर बिंद ने कहा कि आरजेडी जनता को गुमराह करने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है.
मंत्री बृजकिशोर बिंद ने एनआरसी के मुद्दे को लेकर विपक्ष पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि एनआरसी को तूल देकर विपक्ष जनता को दिखा रहा है कि वह उनके साथ खड़ा है. जबकि ऐसा कुछ नहीं है. विपक्ष इस बहाने अपनी राजनीतिक रोटी सेंक रहा है. उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की जनता 15 सालों से यह देख रही है कि प्रदेश में क्या हो रहा है.