बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंत्री बृजकिशोर बिंद बोले- मुद्दाविहीन हो चुकी है RJD, इसीलिए पोस्टर को बना रही है हथियार - खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद

मंत्री बृजकिशोर बिंद ने एनआरसी के मुद्दे को लेकर विपक्ष को जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि एनआरसी को तूल देकर विपक्ष जनता को दिखा रहा है कि वह उनके साथ खड़ा है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है.

मंत्री बृजकिशोर बिंद
मंत्री बृजकिशोर बिंद

By

Published : Feb 3, 2020, 8:49 PM IST

कैमूर:बिहार सरकार के खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आरजेडी के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वो पोस्टरबाजी पर उतर आई है. मंत्री बृजकिशोर बिंद ने कहा कि आरजेडी जनता को गुमराह करने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है.

मंत्री बृजकिशोर बिंद ने एनआरसी के मुद्दे को लेकर विपक्ष पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि एनआरसी को तूल देकर विपक्ष जनता को दिखा रहा है कि वह उनके साथ खड़ा है. जबकि ऐसा कुछ नहीं है. विपक्ष इस बहाने अपनी राजनीतिक रोटी सेंक रहा है. उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की जनता 15 सालों से यह देख रही है कि प्रदेश में क्या हो रहा है.

मंत्री बृजकिशोर बिंद का बयान

ये भी पढ़ें: JDU का दावा- 'बिहार की जनता भी मानती है कि बीते 15 सालों में ही हुआ विकास'

मंत्री ने नीतीश सरकार की तारीफ की
खनन मंत्री मंत्री बृजकिशोर बिंद ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार में बहुत काम किया है. सरकार केवल नारी सशक्तिकरण की बात ही नहीं करती, बल्कि इस दिशा में महिलाओं के साथ-साथ उनकी बच्चियों का भी भरपूर ख्याल रखती है. सरकार ने जीविका के तहत कई कार्यक्रम चलाया है. जिससे प्रदेश की महिलाएं आगे बढ़ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details