बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटना में मृतक कांवरियों के परिजनों से मिले मंत्री, बोले- बंगाल सरकार से दिलाएंगे मुआवजा - मृतक के परिजनों को बंगाल सरकार देगी मुआवजा

खनन मंत्री बृज किशोर बिन्द ने कहा कि वो खुद बंगाल सरकार के आपदा विभाग से लगातार संपर्क में हैं और कोशिश में लगे हुए हैं कि सभी के परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जाए.

खनन मंत्री बृज किशोर बिन्द

By

Published : Aug 9, 2019, 8:18 AM IST

कैमूर: बिहार सरकार के खनन मंत्री सह चैनपुर विधानसभा के विधायक बृज किशोर बिन्द गुरुवार को कैमूर पहुंचे. वहां, उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान मंत्री जी ने परिजनों को सहायता राशि दी. साथ ही बंगाल सरकार से भी मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन दिया.

बता दें कि कैमूर के चांद प्रखंड के 5 कावरियों की बंगाल में एक सड़क दुर्घटना मौत में हो गई थी.

बृज किशोर बिन्द ने कहा कि भारत सरकार के नियम के अंतर्गत किसी भी राज्य में दूसरे राज्य के व्यक्ति की यदि सड़क दुर्घटना में मौत होती है. तो वहां की सरकार मृतक के परिवार को 4 लाख का मुआवजा देती है. कैमूर जिले के 5 कावरियों की बंगाल में मौत काफी दुखद है. ऐसे में सरकार उनके परिजनों के साथ है.

बयान देते खनन मंत्री बृज किशोर बिन्द

मृतक के परिजनों को बंगाल सरकार देगी मुआवजा
मंत्री ने बताया कि मुआवजा राशि को लेकर वो खुद बंगाल सरकार के आपदा विभाग से लगातार संपर्क में हैं और कोशिश में लगे हुए हैं कि सभी के परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ देते हुए प्रत्येक पीड़ित परिवार को 23 हजार रुपये राशि का भुगतान चेक के माध्यम से किया जा चुका है. इतना ही नहीं, मंत्री जी की तरफ से भी प्रत्येक पीड़ित परिवार को 5000 रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details