कैमूर: रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय के बंदीपुर में भारती क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासियों ने जमकर हंगामा किया. प्रवासियों ने घटिया खाना खिलाने का आरोप लगाया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उन्हें समझा बुझाकर किसी तरह मामले को शांत कराया.
घटिया खाना खिलाया जा रहा: प्रवासी
सेंटर पर रह रहे प्रवासियों ने बताया कि उन्हें मेन्यू के अनुसार खाना मिलना तो दूर की बात है. जैसे-तैसे घटिया खाना दिया जाता है. इसकी शिकायत कई बार बीडीओ और सीओ से की गई, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसलिए हंगामा किया गया है. प्रवासियों ने बताया कि सेंटर पर न तो ढंग का शौचालय है और न ही उन्हें मच्छरदानी मिली है. ऐसे में उन्हें काफी परेशानी होती है.