कैमूर: प्रदेश के कई क्वारंटाइन सेंटर से अव्यवस्था और सुविधा के आभाव में हंगामे करते आवासितों के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. लेकिन, इन सबके बीच जिले का एक ऐसा क्वॉरेंटाइन सेंटर हैं जिसे प्रवासियों ने अपना घर बना लिया है.रामगढ़ प्रखंड के ग्राम भारती बालिका विद्यापीठ को प्रवासियों को लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर के रूप में विकसित किया गया है. इन दिनों यहां के प्रवासियों का वीडियो वायरल हो रहा है.
कैमूर: इस क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी ही कर रहे हैं साफ-सफाई, दूसरों को आइना दिखाने वाली है वजह - ग्राम भारती बालिका विद्यापीठ
क्वॉरेंटाइन सेंटर के लोगों का मानना है कि सेंटर उनके घर की तरह है इसलिए ये उनकी भी जिम्मेदारी है कि कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में सरकार और प्रशासन की मदद करें. इसीलिए वे अपने सेंटर को अपने घर की तरह साफ़ रख रहे हैं.
क्वॉरेंटाइन सेंटर में लोग खुद कर रहे अपने कमरों की साफ सफाई
वायरल वीडियो में यहां रहने वाले प्रवासी सरकार और जिला प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना के खिलाफ एकजुट नजर आ रहें है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में मौजूद लोग खुद अपने कमरों की साफ़ सफाई कर रहें है. उनका मानना है कि सेंटर उनके घर की तरह है इसलिए ये उनकी भी जिम्मेदारी है कि कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में सरकार और प्रशासन की मदद करें. इसीलिए वे अपने सेंटर को अपने घर की तरह साफ़ रख रहे हैं.
दूसरे सेंटर के लोगों को आईना भी दिखा रहा ये क्वॉरेंटाइन सेंटर
क्वॉरेंटाइन सेंटर में मौजूद लोगों ने प्रशासन से झाड़ू की मांग की. जिसके बाद उन्हें जरूरत की सभी चीजे उपलब्ध कराई गई. इसके साथ ही सेंटर में मौजूद सभी लोग खुद सफाई में लग गए. यहीं नही इस सेंटर के लोगो ने योगा और एक्सरसाइज करने का भी निर्णय लिया है. इस सेंटर पर मौजूद प्रवासियों की यह पहल काफी सराहनीय है. दूसरे सेंटर के लोगों को ये आईना भी दिखा रहा है कि इस समय सरकार और जिला प्रशासन का सहयोग करें.