कैमूर (भभुआ): रामगढ़ प्रखंड के ग्राम जमुरना पंचायत के नरहन गांव के मनरेगा मजदूरों ने डीडीसी कुमार गौरव को एक आवेदन दिया है. जिसमें कहा गया है कि 73 मजदूरों को काम होने के बाद भी मजदूरी नहीं दिया गया है. जिसकी वजह से होली जैसे त्योहार में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मजदूरों ने बताया कि पैसे नहीं मिलने की वजह से घर में खाना खाने की समस्या आ गई है. क्योंकि हम लोग मजदूर हैं, जो कि रोज कमाते हैं तो खाते हैं. इसलिए हमारी समस्या को देखते हुए जल्द ही मजदूरी के पैसों का भुगतान किया जाए.