बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में मनरेगा मजदूरों ने डीडीसी को सौंपा ज्ञापन, बकाये पैसों की मांग - नरहन गांव

कैमूर में नरहन गांव के 70 मनरेगा मजदूरों को मजदूरी का पैसा अब तक नहीं मिला है. लिहाजा डीडीसी को ज्ञापन सौंप कर बकाये पैसों की मांग की है.

मनरेगा मजदूरों ने डीडीसी को सौंपा ज्ञापन
मनरेगा मजदूरों ने डीडीसी को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Mar 24, 2021, 6:03 PM IST

कैमूर (भभुआ): रामगढ़ प्रखंड के ग्राम जमुरना पंचायत के नरहन गांव के मनरेगा मजदूरों ने डीडीसी कुमार गौरव को एक आवेदन दिया है. जिसमें कहा गया है कि 73 मजदूरों को काम होने के बाद भी मजदूरी नहीं दिया गया है. जिसकी वजह से होली जैसे त्योहार में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मजदूरों ने बताया कि पैसे नहीं मिलने की वजह से घर में खाना खाने की समस्या आ गई है. क्योंकि हम लोग मजदूर हैं, जो कि रोज कमाते हैं तो खाते हैं. इसलिए हमारी समस्या को देखते हुए जल्द ही मजदूरी के पैसों का भुगतान किया जाए.

ये भी पढ़ें- मृत महिला तीन साल बाद जीजा के साथ मिली

यह गांव कैमूर का हाईटेक पंचायत है, जहां घर-घर में RO लगा हुआ है. गांव के हर गली में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. ऐसे गांव में मजदूरों को मजदूरी का पैसा नहीं दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details