बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फर्जी प्रमाण पत्र पर काम कर रहा था एक्स-रे टेक्नीशियन, चिकित्सा पदाधिकारी ने दर्ज करवाई प्राथमिकी - चिकित्सा पदाधिकारी

चैनपुर प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर एक्स-रे टेक्नीशियन के पद पर योगदान करने वाले युवक पर शुक्रवार को कार्रवाई की गई.

Kaimur
Kaimur

By

Published : Aug 14, 2020, 10:48 PM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर एक्स-रे टेक्नीशियन के पद पर योगदान करने वाले युवक पर शुक्रवार को कार्रवाई की गई. वरीय पदाधिकारियों के निर्देश के आलोक में प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर भगवान चौबे ने चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है.

दिए गए आवेदन में चैनपुर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि कार्यालय असैनिक शल्य चिकित्सा-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी कैमूर द्वारा 10 अगस्त इस संबंध में पत्र भेजा गया. पत्र के अवलोकन से स्पष्ट है कि जहानाबाद के निवासी युवक द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर अस्पताल में एक्स-रे टेक्नीशियन के पद पर 10 जनवरी 2019 को योगदान किया था. विभागीय जांच में उनकी नियुक्ति पत्र फर्जी पाई गई है. उक्त व्यक्ति ने गलत रूप से सरकारी सेवा का लाभ प्राप्त किया है. इसीलिए दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की आग्रह किया गया है.

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने दी जानकारी
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर भगवान चौबे ने बताया कि 9 जनवरी 2019 को उक्त युवक प्रियरंजन कुमार द्वारा नियुक्ति पत्र के साथ आवेदन देकर एक्स-रे टेक्निशियन के पद पर योगदान करने के लिए आवेदन दिया गया था. आवेदन के आलोक में 10 जनवरी 2019 को योगदान करवाया गया. लेकिन किए गए कार्य की भुगतान के पूर्व सम्पुष्टि के लिए जिला में पत्र भेजा गया. इसी दौरान मार्च माह में सम्पुष्टि से संबंधित एक लेटर इन्हें मिला. जिसमें भुगतान किए जाने के निर्देश दिए गए थे.

फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर हुई थी बहाली
इस आधार पर एक्स-रे टेक्निशियन के पद पर कार्यरत प्रियरंजन कुमार को तीन महीने का भुगतान कर दिया गया. बाद में जानकारी मिली की प्राप्त लेटर फर्जी था. जिसके बाद जून माह से एक्स-रे टेक्निशियन के भुगतान पर रोक लगा दी गई. विधिवत जांच के बाद जिला सिविल सर्जन के माध्यम से पत्र के द्वारा यह निर्देश दिया गया कि उक्त एक्स-रे टेक्निशियन की बहाली फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर हुई है. उक्त व्यक्ति पर तुरंत स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई जाए. आवेदन के आलोक में तत्काल चैनपुर थाने में प्रियरंजन कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details