कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां दुर्गावती थाना क्षेत्र के छांव पथ स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लग (massive fire broke out in factory) गई. इसमें लाखों के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बतायी जा रही है. आग लगते ही फैक्ट्री प्रबंधन ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी दमकल की एक भी गाड़ी घटनास्थल पर नहीं पहुंची.
यह भी पढ़ें:छपरा के टाटा मोटर्स की एजेंसी में लगी भीषण आग, करोड़ों के वाहन जलकर राख
मोटर पंप के सहारे आग पर काबू: जानकारी के अनुसार रोजमेरी सॉल्वेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना फैक्ट्री के प्रबंधक द्वारा दमकल विभाग को दी गई. लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी दमकल की गाड़ियां नहीं पहुंच पाई. इसी बीच फैक्ट्री के कर्मी मोटर पंप के सहारे आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे. काफी मशक्कत करने के बाद भी आग पर तुरंत काबू नहीं पाया जा सका. जिस वजह से लाखों का नुकसान हो गया.