कैमूर (भभुआ):एसडीएम के आदेश पर कोरोना से बचाव के लिए शहर में मास्क जांच अभियान चलाया जा रहा है. भभुआ शहर के सुअरा नदी के पास बिना मास्क पहने कई लोगों का चालान काटा गया.
जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने जुर्माना लेने के बाद सभी से मास्क पहनकर ही घर से निकलने की अपील की. बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए एक बार फिर से मास्क जांच पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- दो सप्ताह में कोरोना के नए मामलों में 43% की हुई वृद्धि : स्वास्थ्य मंत्रालय
दरअसल, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में कोरोना ने फिर से पांव पसारना शुरू कर दिया है. लिहाजा बाकी राज्यों में भी कोरोना को लेकर सख्ती बरती जा रही है. वैक्सीन आने के बाद भी कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से यह तो साफ हो जाता है कि कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. लिहाजा बेहतर इसी में है कि सभी लोग मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पलान करें.