बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की पहले हुई पिटाई, फिर महिला थाना में शादी - Married in Bhabhua mahila police station

महिला थाने की पहल के बाद दोनों पक्षों में शादी की सहमति बनी और फिर महिला थाना परिसर स्थित कोटेश्वर शिव मंदिर में दोनों की शादी सम्पन्न हो गई.

थाना में शादी
थाना में शादी

By

Published : Jul 10, 2020, 12:06 PM IST

कैमूरः जिले के चांद थाना अंतर्गत बघेला गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने गए एक प्रेमी की लड़की के घरवालों ने जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद भभुआ सदर अस्पताल में उसका इलाज कराया गया. बाद में महिला थाना की पहल पर दोनों की शादी हो गई.

लड़के की जमकर पिटाई
जानकारी के अनुसार चांद थाना अंतर्गत भेरी गांव का अरविंद राम गांव से चंद किलोमीटर दूर बघेला गांव में पोखरा किनारे अपने प्रेमिका अनिता कुमारी से मिलने गया था. मौके पर लड़की पक्ष के कुछ लोगों ने दोनों को एक साथ देख लिया. जिसके बाद लड़के की जमकर पिटाई कर दी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

शादी के लिए तैयार हुए दोनों पक्ष
मामला चांद थाना तक पहुंच गया. जहां से लड़का-लड़की दोनों पक्षों को भभुआ महिला थाना भेजा गया. महिला थाना की पहल के बाद आखिरकार दोनों पक्षों में शादी की सहमति बनी और फिर महिला थाना परिसर स्थित कोटेश्वर शिव मंदिर में दोनों की शादी सम्पन हो गई.

ये भी पढ़ेंःनागपंचमी पर्व आज, मधुश्रावणी की हुई शुरुआत, जानें कैसे करें पूजा

प्रेमी को घायल देख प्रेमिका पहुंची अस्पताल
बता दें कि अपने प्रेमी को गंभीर हालत में देखकर प्रेमिका उसके पीछे-पीछे सदर अस्पताल भभुआ पहुंच गई थी. पुलिस की पहल के बाद परिजनों में शादी की सहमति बनी. लड़के के बड़े भाई सत्येंद्र कुमार ने बताया कि घर पर कोई नहीं था. लड़का अकेले पोखरा पर टहलने गया था. उसके साथ मारपीट की गई है. जिसके बाद महिला थाना के मंदिर परिसर में दोनों पक्षों की सहमति के बाद दोनों का शादी कराई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details