कैमूर: बिहार में हर जिले के बाजारों में धनतेरस की रौनक दिख रही है. खरादारी को लेकर बाजार में काफी गहमा गहमी है. इस साल बाजार में सभी तरह की दुकानों में भीड़ दिखाई दे रही है. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानदारों ने अपने अपने प्रतिष्ठानों को काफी अच्छे ढंग से सजाया है. ज्वेलरी शॉप से लेकर मोबाइल और बर्तन की दुकानों पर भी भीड़ दिखाई दे रही है. ऐसा ही कुछ हाल बिहार के कैमूर जिले में देखने को मिल रहा है.
धनतेरस की खरीदारी को लेकर भीड़:दरअसल, दीपावाली के दो दिन पहले धनतेरस मनाया जाता है. ऐसे में शुक्रवार को इस पर्व को लेकर भभुआ शहर के सभी चौंक चौराहों पर हर तरह की सामग्री को सड़क के किनारे सजाया गया है. तो वहीं बर्तन दुकानदार भी बर्तन लगाए हुए हैं, जहां आज धनतेरस की खरीदारी को लेकर शहर में काफी भीड़ है. तो वहीं प्रशासन द्वारा भी हर चौक पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
"आज धनतेरस है. मैं अपने परिवार के साथ बर्तन की खरीदारी करने आई हूं. कहा जाता है कि आज के दिन लोग कछ ना कुछ नया जरूर खरीदते हैं. वह चाहे कोई बर्तन तो कोई सोना चांदी हो या झाड़ू हो. इन सभी चीजों की खरीदारी से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है."- अनिता कुमारी, ग्राहक, भभुआ निवासी.