कैमूर: बिहार के कैमूर में मिड डे मीलखाकर कई बच्चियां फूड फ्वॉइजनिंग का शिकार हो गईं. जिले के दुर्गावती प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय डीडीखिली में मिड डे मील खाने के बाद आधा दर्जन छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई. छात्राएं फूड प्वॉइजनिंग की वजह से अचानक बेहोश होने लगी, जिसे देख मौके से विद्यालय के कई शिक्षक फरार हो गए. फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है.
मिड-डे-मील से फूड प्वॉइजनिंग: आनन-फानन में सूचना मिलने पर परिजन और अंचल अधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी पहुंचे और सभी छात्राओं को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए दुर्गावती पीएचसी में भर्ती कराया. इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए दुर्गावती पीएचसी के चिकित्सक महमूद आलम ने बताया कि "खाना खाने के आधे घंटे बाद बच्चे बेहोश होने लगे, लेकिन यह फूड प्वॉइजनिंग की वजह से हुआ है, या फिर कोई और वजह है. यह अभी स्पष्ट नहीं है."
फूड प्वॉइजनिंग की वजह से छात्राओं की बिगड़ी तबीयत घटना के बाद स्कूल से शिक्षक फरार: वहीं छात्राओं ने बताया कि "खाने के कुछ घंटे बाद अचानक वे बेहोश होने लगी और स्कूल के शिक्षक उन्हें अस्पताल पहुंचाने की जगह मौके से फरार हो गए." फिलहाल पूरा मामला जांच का विषय है. वहीं इसको लेकर परिजनों ने शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
छात्रा के परिजन का बयान:इस बाबत छात्रा के परिजन बबन पासवान ने बताया कि "स्कूल में हमारी बच्चियां बेहोश हो गईं. मेरा बेटा मोटरसाइकिल से स्कूल गया और बच्चों को बेहोशी की हालत में लेकर ईलाज के लिए भागा. उसके बाद सभी अधिकारी आए और एंबुलेंस से इलाज के लिए दुर्गावती सरकारी अस्पताल ले गए. शिक्षकों की पूरी तरह से लापरवाही है. उन्हें बेहोशी की हालत में बच्चों को छोड़कर भागना नहीं चाहिए था."
ये भी पढ़ें : भागलपुर में मिड-डे-मील खाने के बाद सैकड़ों बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती