कैमूर:लॉक डाउन के बाद दूसरे प्रदेश से लोग पैदल ही बिहार की तरफ रुख कर रहे हैं.दिल्ली और उत्तर प्रदेश से बहुत सारे लोग बिहार बॉर्डर पर पहुंचे हैं. विभिन्न जिलों के लोगों को भभुआ अनुमंडल प्रशासन की तरफ से डीहरा पंचायत के इटारी गांव स्थित आईटीआई कॉलेज में भोजन उपलब्ध कराया गया. इसके अलावा उनकी स्क्रीनिंग/मेडिकल जांच कराई गई.
भभुआ एसडीपीओ अजय प्रसाद ने बताया कि दूसरे राज्यों से आए लोगों में कई ऐसे थे जिन्हें पिछले दो दिनों से भोजन नसीब नहीं हुआ था. इस मौके पर भभुआ अनुमंडल पदाधिकारी जन्मेजय शुक्ला, एसडीपीओ अजय प्रसाद प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के नेतृत्व में सारी व्यवस्था की गई.
भूखे-प्यासे दिल्ली-UP से भभुआ पहुंचे लोग, स्क्रीनिंग कर भेजे गए गृह जिला - पुलिस प्रशासन
आईटीआई कॉलेज में सभी को भोजन कराने के साथ स्क्रीनिंग/मेडिकल जांच कराई गई. जिसके बाद जिला प्रशासन ने सभी को वाहन से उनके गृह जिले के लिए रवाना किया गया. इन लोगों में कुछ ऐसे भी थे जो तीन दिनों भूखे थे.
भभुआ अनुमंडल
जनप्रतिनिधि कर रहें प्रशासन का सहयोग
भभुआ प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश सिंह और जेडीयू कार्यकर्ता अजय सिंह सहित कई समाजसेवियों ने दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों को हर संभव मदद कर रहें है. प्रमुख कमलेश सिंह ने बताया कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश एकजुट है. पुलिस प्रशासन, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी मिलकर कोरोना को मात देने और बिहार की जनता को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के लिए तत्पर हैं.