कैमूर: सासाराम लोकसभा सीट पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपी दिलनवाज अहमद ने सभी बूथों का निरीक्षण किया. क्षेत्र में मतदान के दौरान 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
SP ने दी जानकारी
कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि शाम 4 बजे तक मतदान के दौरान 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें एक महिला भी शामिल है जो शराब के मामले में फरार थी. वोट देने के दौरान मतदान केन्द्र से उसे अरेस्ट कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदाताओं ने मतदान किया.