बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: कोरोना को दरकिनार कर जनसंपर्क अभियान में जुटे सियासी दलों के नेता - लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहें नेता

कैमूर जिले में नेताओं की बड़ी लापरवाही सामने आई है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद नेता लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों में व्यस्त हैं. सभी पार्टी के नेता जनसंपर्क अभियान चलाकर न सिर्फ लोगों से लगातार मिल रहे हैं, बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ा रहे हैं.

leaders do not follow lockdown rule regarding assembly elections
विधानसभा चुनाव को लेकर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन

By

Published : Aug 5, 2020, 1:59 PM IST

कैमूर: बिहार में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 336 पहुंच गया है. अब तक कुल 62,031 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं कैमूर जिले की बात की जाए तो 500 से अधिक लोग कोरोना के चपेट में आ चुके हैं, जबकि 10 लोगो की मौत हो चुकी है. इसके बावजूद तमाम नेता सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

लॉकडाउन का उल्लंघन कर चुनाव की तैयारी
जिले की हॉट सीट चैनपुर विधानसभा में कोरोना को दरकिनार कर सरकारी नियमों के विरूद्ध नेता विधानसभा चुनाव में व्यस्त हैं. सभी पार्टी जनसंपर्क अभियान चलाकर न सिर्फ लोगों से लगातार मिल रहे हैं, बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर फोटो वायरल
बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव सह क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी जामा खां क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क अभियान कर रहे है. वहीं दूसरी ओर राजद नेता और महासचिव भोलानाथ सिंह यादव लगातार कई गांव का भ्रमण कर रहे हैं. अब सवाल यह उठता है कि जब पार्टियों के नेता लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं तो निर्दलीय प्रत्याशी पीछे कहां रहने वाले हैं. निर्दलीय विधायक उम्मीदवार नीरज पांडेय भी क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क अभियान में व्यवस्त हैं. वहीं भाजपा मंत्री और स्थानीय विधायक बृज किशोर बिन्द का सोशल मीडिया पर लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए फोटो वायरल हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details