पटना/मुंबई: लॉकडाउन के बाद अपने घरों को कैद बेबस लोगों की हजारों तस्वीरें देश के अलग-अलग राज्यों से सामने आ रही हैं. लाखों की संख्या में मजदूरों की रोजी-रोटी छिन गयी है और किसी तरह अपने गांव पहुंचना चाहते हैं.
इस बीच मुंबई से एक ऐसी तस्वीर आई है. नाम जयप्रकाश मुंबई के विरार में कूरियर का काम करते है. लॉकडाउन के बीच काम ठप पड़ा है. कोरोना वायरस की आहट की खबर के बाद ही जयप्रकाश ने अपने परिवार को घर (कैमूर, बिहार) भेज दिया था. लेकिन खुद घर नहीं जा सकें. घर में कुछ ही दिनों का राशन है. कोरोना के डर से एक हफ्ते से कमरे से बाहर नहीं निकले. अपने घर कैमूर वापस लौटना चाहते है.