कैमूर(भभुआ): जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आये दिन लूट और हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला मोहनिया थाना क्षेत्र के अमेठ पुलिया के समीप का है जहां बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर की हत्या (Man Shot Dead In Kaimur) कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. मृतक की पहचान मोहनिया थाना क्षेत्र के भीट्टी गांव निवासी अलाउद्दीन खलीफा का 29 वर्षीय पुत्र बलिस्टर खलीफा के रूप में हुई है.
पढ़ें- छपरा SDO के बॉडीगार्ड ने खुद को मारी गोली, SP ने बतायी मौत की ये वजह
कैमूर में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या:मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मृतक बलिस्टर खलीफा मुंबई से कमाकर गुरुवार की देर रात 1 बजे हावड़ा मुंबई मेल ट्रेन से उतर कर अपने बुआ के लड़के अफजल खलीफा के साथ बाइक से घर भिट्टी लौट रहा था. तभी अमेठ पुलिया के पास अज्ञात अपराधियों ने युवक (Murder In Kaimur) को गोली मार दी और फरार हो गए.