बिहार

bihar

ETV Bharat / state

झगड़े के बाद सनकी शख्स ने पत्नी और बेटे को उतारा मौत के घाट, धारदार हथियार से किया हमला - कैमूर में एक बार फिर मानवता शर्मसार

कैमूर में एक बार फिर मानवता शर्मसार (Crime In Kaimur) हुआ है. जहां एक सनकी पति ने धारदार हथियार से काटकर अपनी ही पत्नी और पुत्र की जान ले ली. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

कैमूर में सनकी युवक ने पत्नी और बच्चे की हत्या की
कैमूर में सनकी युवक ने पत्नी और बच्चे की हत्या की

By

Published : Oct 2, 2022, 3:38 PM IST

कैमूर (भभुआ):बिहार केकैमूर में एक सनकी व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी और बच्चे की धारदार हथियार से काटकर निर्मम तरीके से हत्या (Husband kills Wife And Child In Kaimur) कर दी. मामला अधौरा थाना क्षेत्र के बघौता गांव की है. दोनों मृतक बघौता गांव निवासी शिव प्रसाद यादव की 45 वर्षीय पत्नी कुंती देवी और पुत्र धीरेंद्र कुमार बताए जा रहे हैं. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-पटना में डबल मर्डर, जमीन विवाद में पति पत्नी की गोली मारकर हत्या

'घर में पिता जी और मां के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. हर रोज किसी बात पर पिता जी मां से झगड़ा कर लेते थे और मारपीट करने लगते थे, आज भी ये हुआ. झगड़ा के बाद वो हाथ में लिये धारदार हथियार टांगी से मां पर हमला करने लगे. जिसके बाद मेरा भाई धीरेंद्र कुमार बीच- बचाव करने गया तो मां को छोड़कर इस पर ही हमला कर दिये और धारदार हथियार से इसको काट दिए उसके बाद मां को भी इसी हथियार से काट दिए. घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. जिसके बाद आसपास के लोगों ने हंगामा किया तो पिता जी वहां से फरार हो गए.'- सिकंदर यादव, मृतक कुंती देवी का बड़ा बेटा

कैमूर में सनकी पति ने पत्नी और बच्चे की हत्या की :मामले को लेकर अधौरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि बघौता गांव में एक व्यक्ति द्वारा पत्नी और पुत्र की धारदार हथियार से काटकर हत्या करने की सूचना मिली थी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था जिसको पुलिस काफी मशक्कत के बाद गांव से ही गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details