कैमूर(भभुआ):बिहार के कैमूर आम तोड़ने के दौरान पेड़ से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना बहेरी गांव की है. मृतक की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के बहेरी गांव निवासी स्वर्गीय पतियार बिन्द का 60 वर्षीय पुत्र फूलन बिन्द के रूप में की गई है.परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है. वहीं सूचना पर पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने कहा कि मैं जल्द ही मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा दिलवाऊंगा ताकि गरीब परिवार का भरण पोषण हो सके.
Kaimur News: आम तोड़ने के दौरान पेड़ से गिरकर शख्स की मौत, मंत्री जमा खान ने दिया मुआवजे का आश्वासन - ईटीवी भारत न्यूज
कैमूर से बड़ी खबर आ रही है. यहां आम तोड़ने के दौरान पेड़ से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने कहा कि मैं जल्द ही मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा दिलवाऊंगा ताकि गरीब परिवार का भरण पोषण हो सके. घटना बहेरी गांव की है. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर..
ये भी पढ़ें: Kaimur News: सड़क की समस्या को लेकर दुमदुम गांव पहुंचे जिला परिषद सदस्य, कहा- जल्द कराऊंगा सड़क का निर्माण
पेड़ पर चढ़कर तोड़ रहे थे आम: घटना से संबंध में मृतक के पुत्र गोपी बिन्द ने बताया कि पिता जी गांव में ही आम के पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहे थे. जहां इसी दौरान पेड़ की डाली टूट गई और नीचे गिर गए. आनन फानन में उनको इलाज के लिए आनन फानन में सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गया. वहीं सूचना पर पहुंचे बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने कहा कि मृतक के परिवार को मैं जल्द ही मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा दिलवाऊंगा.
"बहेरी गांव में पेड़ से आम तोड़ने के दौरान पेड़ से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मैं जल्द ही मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा दिलवाऊंगा ताकि गरीब परिवार का भरण पोषण हो सके."मो जमा खान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बिहार सरकार