कैमूर :बिहार के कैमूर (Crime In Kaimur ) जिले में इन दिनों के क्राइम का ग्राफ काफी बढ़ गया है. पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में विफल साबित हो रही है. इसी कड़ी सोमवार को अधौरा स्थित प्रखंड कार्यालय के समीप अज्ञात व्यक्ति (Dead Body Found In Adhaura ) का शव मिला है. लोगों की सूचना पर पर मौके पर पहुंची मामले की छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें : पूर्णिया: युवक का शव बरामद, मृतक के परिजनों ने हत्या की जताई आशंका
जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह अधौरा प्रखंड कार्यालय के पास बिरसा मुंडा की प्रतिमा के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला. जिसके बाद आस पास के इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों की सूचना पर आनन-फानन में मौके पर पहुंची कैमूर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भभुआ सदर अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.