बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रिंस क्रिकेट चैलेंज कप: फाइनल मुकाबले में मलिक सराय ने हाटा को 1 रन से हराकर किया ट्रॉफी पर कब्जा

हाटा की टीम ने 12 ओवर में 3 विकेट खोकर 164 रन बना लिए. हाटा को सिर्फ 4 ओवरों में 16 रनों की जरूरत थी और टीम लगभग जीत की दहलीज पर पहुंच चुकी थी. लेकिन उसी दौरान मलिक सराय के गेंदबाजों और फील्डरों ने करिश्मा कर दिखाया.

kaimur
kaimur

By

Published : Jan 27, 2021, 7:50 PM IST

कैमूरः जिले में प्रिंस क्रिकेट चैलेंज कप का फाइनल मुकाबला खेला गया. यह चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मलिक सराय स्थित गांधी स्मारक उच्च विद्यालय के मैदान में खेला गया. मलिक सराय ने हाटा को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हरा ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया

मलिक सराय ने की पहले बल्लेबाजी
फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर मलिक सराय के कप्तान कुंदन ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. मलिक सराय की टीम लगातार अंतराल पर विकेट गिरने के कारण काफी दबाव में थी. इसके बाद क्रिच पर पहुंचे कुंदन ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने मात्र 20 गेंदों पर 46 रनों की आतिशी पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

ट्रॉफी के साथ विजेता

हाटा की टीम ने की तेज शुरुआत
कुंदन ने तीन छक्के और तीन चौके लगाए. वहीं दूसरी तरफ से सोनी ने भी मात्र 13 गेंदों में 34 रन बनाए. निर्धारित सोलह ओवरों में आठ विकेट खोकर मलिक सराय ने 179 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. इसके जवाब में उतरी हाटा की टीम ने तेज शुरुआत की. हाटा की तरफ से कमलेश ने 73 और राजकुमार ने 63 रनों की पारी खेली.

ये भी पढ़ेःमसौढ़ी में DM ने किया विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण

फील्डरों ने दिखाया करिश्मा
हाटा की टीम ने 12 ओवर में 3 विकेट खोकर 164 रन बना लिए. हाटा को सिर्फ 4 ओवरों में 16 रनों की जरूरत थी और टीम लगभग जीत की दहलीज पर पहुंच चुकी थी. लेकिन उसी दौरान मलिक सराय के गेंदबाजों और फील्डरों ने करिश्मा कर दिखाया. उन्होंने एक के बाद एक 3 रन आउट कर हाटा को बैकफुट पर ला दिया.

कुंदन को मिला मैन ऑफ द मैच
मैच के अंतिम ओवरों में सिर्फ 4 रनों की जरूरत थी. लेकिन हाटा के बल्लेबाज सिर्फ 2 रन ही बना पाए. इसके बाद मलिक सराय ने इस रोमांचक मुकाबले को एक रन से जीत लिया. इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले कुंदन को मैन ऑफ द मैच और सीरीज में शानदार बल्लेबाजी के लिए सौरभ को मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details