कैमूरः जिले में प्रिंस क्रिकेट चैलेंज कप का फाइनल मुकाबला खेला गया. यह चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मलिक सराय स्थित गांधी स्मारक उच्च विद्यालय के मैदान में खेला गया. मलिक सराय ने हाटा को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हरा ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया
मलिक सराय ने की पहले बल्लेबाजी
फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर मलिक सराय के कप्तान कुंदन ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. मलिक सराय की टीम लगातार अंतराल पर विकेट गिरने के कारण काफी दबाव में थी. इसके बाद क्रिच पर पहुंचे कुंदन ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने मात्र 20 गेंदों पर 46 रनों की आतिशी पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
हाटा की टीम ने की तेज शुरुआत
कुंदन ने तीन छक्के और तीन चौके लगाए. वहीं दूसरी तरफ से सोनी ने भी मात्र 13 गेंदों में 34 रन बनाए. निर्धारित सोलह ओवरों में आठ विकेट खोकर मलिक सराय ने 179 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. इसके जवाब में उतरी हाटा की टीम ने तेज शुरुआत की. हाटा की तरफ से कमलेश ने 73 और राजकुमार ने 63 रनों की पारी खेली.