बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भभुआ में पुरुष नशबंदी जागरूकता रथ को सिविल सर्जन ने दिखाई हरी झंडी

कैमूर में पुरुष नशबंदी जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. ये रथ जिला के सभी प्रखंड में जाएगा और लोगों को नशबंदी कराने के लिए जागरूक करेगा.

भभुआ में पुरुष नशबंदी जागरूकता रथ रवाना
भभुआ में पुरुष नशबंदी जागरूकता रथ रवाना

By

Published : Nov 15, 2022, 10:49 PM IST

कैमूर: भभुआ सदर असप्ताल से पुरुष नशबंदी जागरूकता रथ (Male sterilization awareness chariot in Bhabua) को रवाना किया गया. कैमूर सिविल सर्जन मीना कुमारी (Kaimur Civil Surgeon Meena Kumari) ने रथ को हरी झंडी दिखाया. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए नशबंदी जागरूकता रथ को निकाला गया है, ताकि ताकि लोग जागरूक होकर लोग नशबंदी करा सके.

यह भी पढ़ें:नालंदा सदर अस्पताल में स्ट्राइक, बायोमेट्रिक अटेंडेंस के खिलाफ डॉक्टरों ने काम रोका

जिला के सभी प्रखंडों में घूमेगा रथ: उन्होंने बताया कि 14 नवंबर से लेकर चार दिसंबर तक ये जागरूकता रथ जिला के सभी प्रखंडों में घूमेगा और लोगों को जागरूक भी करेगा. इसी क्रम में 21 नवंबर से लेकर चार दिसंबर तक नसबंदी का कार्य किया जाएगा. इसी को लेकर ये जागरूकता चलाया जा रहा है. जिला के सभी प्रखंड के गांव में जागरूकता रथ जाएगा.

सीएस ने की लोगों से अपील:सीएस ने अपील करते हुए कहा कि पुरुषों के नशबंदी में ज्यादा परेशानी नहीं होता है, क्योंकि नशबंदी कराने के बाद वो लोग 24 घंटे के बाद कोई भी काम कर सकते हैं, इसलिए हम जिला के लोगों से अपील करेंगे कि लोग ज्यादा से ज्यादा नशबंदी करा सकें. इस मौके पर डीपीएम ऋषिकेष जायसवाल, डीएस विनोद कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details