बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: तेज बारिश और वज्रपात से भारी तबाही, कई पेड़ धराशायी - thunderclap destroyed hundreds of trees

अधौरा प्रखंड में बीती रात तेज बारिश और वज्रपात से काफी क्षति हुई है. कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई. वहीं वज्रपात से कई पेड़ धराशायी हो गए.

major damage due to heavy rain and thunderclap in kaimur
भारी बारिश और वज्रपात के कारण काफी नुकसान

By

Published : Jun 30, 2020, 5:58 PM IST

कैमूर(चैनपुर): जिले के अधौरा प्रखंड में बीती रात तेज बारिश और वज्रपात से भारी क्षति हुई है. अधौरा गांव के अफजल आलम उर्फ बबलू मियां की भैंस की वज्रपात से जान चली गई. वहीं, कई बड़े-बड़े पेड़ धराशायी हो गए.

इसके अलावा बिजली के कई ट्रांसफार्मर उड़ गए. जिससे अधौरा गांव में बिजली आपूर्ति ठप हो गई. वज्रपात से मुख्यालय स्थित पीएनबी में लगा जनरेटर क्षतिग्रस्त हो गया. बरडीहा, सिंदूरी में लगाए गए सोलर पावर प्लांट भी वज्रपात से क्षतिग्रस्त हो गया.

बिजली कड़कने की आवाज से डरे लोग

बताया जाता है कि रात में लगभग 2 बजे बिजली कड़कने की आवाज के साथ तेज बारिश शुरू हुई थी. लगातार आधे घंटे तक अकाशीय बिजली की तेज कड़कड़ाहट से पूरा इलाका थर्राता रहा. वहीं, बिधूर गांव के निवासी वंशीधर यादव ने बताया कि आकाशीय बिजली की गर्जना इतनी भयंकर थी कि लोग घरों में भी कांपने लगे थे. साथ ही उन्होंने कहा कि जब-जब मेघ गर्जन होती, तब-तब बुझी हुई सोलर लाइटें जल उठती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details