कैमूर(चैनपुर): जिले के अधौरा प्रखंड में बीती रात तेज बारिश और वज्रपात से भारी क्षति हुई है. अधौरा गांव के अफजल आलम उर्फ बबलू मियां की भैंस की वज्रपात से जान चली गई. वहीं, कई बड़े-बड़े पेड़ धराशायी हो गए.
इसके अलावा बिजली के कई ट्रांसफार्मर उड़ गए. जिससे अधौरा गांव में बिजली आपूर्ति ठप हो गई. वज्रपात से मुख्यालय स्थित पीएनबी में लगा जनरेटर क्षतिग्रस्त हो गया. बरडीहा, सिंदूरी में लगाए गए सोलर पावर प्लांट भी वज्रपात से क्षतिग्रस्त हो गया.