कैमूर (भभुआ):कैमूर जिले में शारदीय नवरात्र महानवमी(Shardiya Navratra Mahanavami) के नौवें दिन घर परिवार की सुख शांति के लिए श्रद्धालुओं द्वारा 9 कन्याओं को भोजन कराया गया. घर परिवार के सुख शांति के लिये आशीर्वाद लिया गया. शारदीय नवरात्र के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री के स्वरूप की पूजा-पाठ (Maa Siddhidatri is worshiped) एवं आराधना की जाती है.
ये भी पढ़ें-शारदीय नवरात्र: पटना के नौलखा मंदिर में बाबा नागेश्वर ने अपनी छाती पर स्थापित किया 21 कलश
दुर्गा पंडालों और घरों में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-पाठ और हवन भी कराया जाता है इसके बाद नौ कन्याओं को प्रसाद के रूप में भोजन भी ग्रहण कराया गया. वहीं, भभुआ नगर के वार्ड नंबर 6 निवासी महिला श्रद्धालु अनीता सिंह ने कहा कि- 'नवरात्र में माता रानी की असीम कृपा बनी रहती है. श्रद्धालु 9 दिन उपवास रखकर मां दुर्गा के पंडाल और घरों में पूजा-पाठ करते हैं '
नवदुर्गा के रूप में नौ कन्याओं को भोजन ग्रहण करा कर आशीर्वाद लिया जाता है. घर-परिवार की सुख-शांति के लिए श्रद्धालुओं ने नवरात्र के 9 दिन पूजा-पाठ करते हैं. 'आज हमने भी नौ कुंआरी कन्याओं को नौ दुर्गा के रूप में भोजन कराकर आशीर्वाद लिया ताकि घर परिवार में सुख-शांति बनी रहे.' :अनीता सिंह, महिला श्रद्धालु
ये भी पढ़ें-नवमी के दिन मां सिद्धीदात्री की पूजा, रंग-बिरंगी रौशनी से आकर्षक लग रहे पंडाल