कैमूरः जिले में पुलिस के पहल के बाद महिला थाने में प्रेमी युगल की शादी कराई गई. युवती गुजरात की रहने वाली है और लड़का भभुआ का. दोनों गुजरात में एक फैक्टरी में काम करते थे. तभी एक दूसरे को दिल दे बैठे. दोनों के बीच 2015 से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन प्रेमी लॉकडाउन में घर लौटा तो युवती से संपर्क तोड़ लिया.
गुजरात से प्रेमी को ढूढते बिहार पहुंची लड़की, SP ने लड़के को खोज कराई दोनों की शादी - Wedding in police station
युवक गुजरात में एक फैक्टरी में काम करता था. इस दौरान अपनी सहकर्मी से प्यार करने लगा. लॉकडाउन में भभुआ स्थित घर लौटा तो 5 साल पुरानी प्रेमिका से संपर्क तोड़ दिया. प्रेमिका कैमूर पहुंचकर एसपी से शिकायत की. फिर पुलिस के पहल पर थाने में दोनों की शादी कराई गई.
पुलिस के समझाने के बाद शादी को तैयार हुआ युवक
जिसके बाद युवकी गुजरात से कैमूर पहुंच गई. लड़के के घर गई तो घर वाले शादी से मना कर दिए. फिर वह एसपी दिलनवाज अहमद से मिलकर पूरी बात बताई. एसपी ने महिला थाने को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पुलिस युवक को थाने बुलाकर बात की तो वह शादी को तैयार हो गया.
थाना परिसर में स्थित मंदिर में हुई शादी
पुलिस ने थाना परिसर में स्थित कोटेश्वर महादेव मंदिर में दोनों की शादी संपन्न कराई. इस दौरान नगरवासी भी वहां उपस्थित रहे. शादी के बाद वहां मौजूद लोगों ने वर-वधु को सुखद दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दी.