कैमूर: लॉक डाउन के बाद से दिहाड़ी मजदूर अपने घर जाने के लिए दिन-रात एक कर पैदल चल रहे हैं. वहीं कुछ लोग इन मजदूरों के साथ लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. मामला जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के खुरमाबाद नदी के पुल के पास एनएच 2 का है. प्रवासी मजदूर लॉक डाउन में पैदल चलकर अपने घर जा रहे थे. तभी 3 की संख्या में रोहतास जिले के अपराधियों ने इन प्रवासी मजदूरों से घड़ी, मोबाइल और पैसे लूट लिए.
कैमूर: Lockdown में दिहाड़ी मजदूरों के साथ लूट, 3 अपराधी गिरफ्तार - loot with labours in lockdown
कैमूर में दिहाड़ी मजदूरों से अपराधियों ने मोबाइल, पैसे और घड़ी लूट लिए. तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पहले भी जा चुके हैं जेल
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से लूटे गए मोबाइल, पैसे और घड़ी बरामद की गई है. यह तीनों अपराधी रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के सरैया गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जिनका आपराधिक इतिहास भी रहा है. ये पहले भी जेल जा चुके हैं.
ग्रामीणों ने दी लूट की सूचना
कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि ग्रामीणों ने लूट की सूचना दी थी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और भाग रहे तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल सभी अपराधियों से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया है.