बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में किराना स्टोर की दीवार तोड़कर नगदी और सामान लेकर फरार हुए चोर - etv bharat news

कैमूर जेनरल स्टोर की दुकान की दीवार तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया, इस चोरी से ईलाके में हड़कंप मच गया है, वहीं सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

कैमूर जेनरल स्टोर में बेखौफ चोरो ने दीवार तोड़कर नगदी सहित सामान चुराकर हुए फरार
कैमूर जेनरल स्टोर में बेखौफ चोरो ने दीवार तोड़कर नगदी सहित सामान चुराकर हुए फरार

By

Published : Aug 23, 2022, 3:06 PM IST

कैमूर:बिहार के कैमूर शहर में बेखौफ चोरों का तांडव (Crime in kaimur) जारी है. इस बार चोरों ने जेनरल स्टोर को अपना निशाना बनाया. मोहनिया थाना में जेनरल स्टोर की (loot in kaimur general store) दुकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर दुकान के पीछे की दीवार को तोड़कर अन्दर घुसे और उसके बाद दुकान से नगदी 35 हजार सहित 50 हजार का सामान चोरी कर फरार हो गए. दुकानदार जब दुकान पर पहुंचा तो पीछे की दीवार टूटी हुई मिली और सामान बिखरा हुआ था.

ये भी पढ़ेंः भगवान के घर को भी नहीं बख्श रहे चोर, गया में मंदिर से अष्ट धातु की मूर्तियां और दान पेटी चोरी

पीछे की दीवार तोड़कर घुसे चोर: पासपीपारा निवासी दुकानदार स्वर्गीय ठाकुर शाह का पुत्र राम प्रताप शाह ने बताया की पसपीपारा चौक पर एनएच 30 के बगल में उनकी जनरल स्टोर एंड किराना की दुकान है. रात को वह दुकान को बंद कर घर चले गए थे. सुबह जब दुकान पर आए तो सामान बिखरा मिला और पीछे की दीवार टूटी हुई थी. चोरों ने देर रात दीवार को तोड़कर अन्दर घुसे उसके बाद दुकान से सामान चुराकर ले गए. दुकानदार ने बताया कि चोर दुकान से 35 हजार नगद और पचास हजार के सिगरेट के पैकेट और गुटखा मसाला चुराकर ले गए.

थाना में दिया आवेदन: जिसके बाद इस मामले में दुकान दार के द्वारा थाना में आवेदन देकर चोरो के गिरफ्तारी के लिए गुहार लगाया गया है, आपको बता दे की पुलिस के इतनी कारर्वाई के बाद भी चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि आये दिन चोरी के घटनाओं को अंजाम देते हैं, अब देखना होगा कि इस मामले पर पुलिस किस तरह की कार्रवाई करती है.

"पसपीपारा चौक पर एनएच 30 के बगल में जनरल स्टोर एंड किराना की दुकान है. रात को वह दुकान को बंद कर घर चले गए थे. सुबह जब दुकान पर आए तो सामान बिखरा मिला और पीछे की दीवार टूटी हुई थी. चोरों ने देर रात दीवार को तोड़कर अन्दर घुसे उसके बाद दुकान से सामान चुराकर ले गए. चोर दुकान से 35 हजार नगद और पचास हजार के सिगरेट के पैकेट और गुटखा मसाला चुराकर ले गए" : राम प्रताप साह, दुकानदार

ये भी पढ़ेंःसरेराह लुटेरों का शिकार हुईं गुरारू CDPO, पर्स और कागजात लेकर फुर्र हुए बदमाश


ABOUT THE AUTHOR

...view details