कैमूर:बिहार के कैमूर शहर में बेखौफ चोरों का तांडव (Crime in kaimur) जारी है. इस बार चोरों ने जेनरल स्टोर को अपना निशाना बनाया. मोहनिया थाना में जेनरल स्टोर की (loot in kaimur general store) दुकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर दुकान के पीछे की दीवार को तोड़कर अन्दर घुसे और उसके बाद दुकान से नगदी 35 हजार सहित 50 हजार का सामान चोरी कर फरार हो गए. दुकानदार जब दुकान पर पहुंचा तो पीछे की दीवार टूटी हुई मिली और सामान बिखरा हुआ था.
ये भी पढ़ेंः भगवान के घर को भी नहीं बख्श रहे चोर, गया में मंदिर से अष्ट धातु की मूर्तियां और दान पेटी चोरी
पीछे की दीवार तोड़कर घुसे चोर: पासपीपारा निवासी दुकानदार स्वर्गीय ठाकुर शाह का पुत्र राम प्रताप शाह ने बताया की पसपीपारा चौक पर एनएच 30 के बगल में उनकी जनरल स्टोर एंड किराना की दुकान है. रात को वह दुकान को बंद कर घर चले गए थे. सुबह जब दुकान पर आए तो सामान बिखरा मिला और पीछे की दीवार टूटी हुई थी. चोरों ने देर रात दीवार को तोड़कर अन्दर घुसे उसके बाद दुकान से सामान चुराकर ले गए. दुकानदार ने बताया कि चोर दुकान से 35 हजार नगद और पचास हजार के सिगरेट के पैकेट और गुटखा मसाला चुराकर ले गए.