बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: किसान के खाते से 3.68 लाख रूपये की अवैध निकासी, बैंक मैनेजर पर FIR दर्ज - kaimur latest news

सासाराम-भभुआ में एक किसान के खाते से 3.68 लाख रूपये की अवैध निकासी की गई. इसके बाद किसान ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. वहीं, बैंक के अधिकारी ने पैक्स अध्यक्ष पर पैसा निकालने का आरोप लगाया है.

Kaimur
Kaimur

By

Published : Aug 30, 2020, 6:18 PM IST

कैमूर(भभुआ):जिले में एक किसान के बैंक खाते से 3.68 लाख रूपये की अवैध निकासी की गई है. इसके बाद किसान ने बैंक कर्मी पर प्राथमिकी दर्ज करवाया है. पीड़ित किसान का खाता सासाराम-भभुआ सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में है.

किसान का कहना है कि वे धान के पैसे निकालने बैंक गए. इसके बाद उसको पता चला कि उनके खाते से 3.68 लाख का निकासी हुई है. जब किसान ने बैंक मैनेजर से पूछा, तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. इसके बाद किसान ने भभुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने प्रशासन से पैसे वापस करने की मांग की है.

किसान के खाते से अवैध निकासी

'पैक्स अध्यक्ष निकाल लेते हैं किसानों पैसा'
वहीं, बैंक शाखा प्रभारी का कहना है कि बैंक में हर वक्त पैसे उपलब्ध नहीं होने के कारण पैक्स अध्यक्ष को किसान निकाली फार्म पर साइन कर दे देते है. इसके बाद पैक्स अध्यक्ष पैसे की निकासी कर लेते है. साथ ही उन्होंने कहा कि बैंक में साइन मिलान करने वाली मशीन खराब पड़ा है. इस कारण काफी परेशानी होती है.

मनमोहन सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details