कैमूर:देश के अन्य राज्यों की तरह इन दिनों बिहार में लाउडस्पीकर विवाद (Loud Speaker Controversy in Bihar) काफी जोरशोर से चल रहा है. भाजपा नेता धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हाटने के पक्ष में बयान दे रहे हैं जबकि जेडीयू नेताओं की राय इससे अलग है. आरजेडी ने तो सीधे आरोप लगाया है कि सरकार महत्वपूर्ण मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे विषय उठा रही है. अब इसी मुद्दे को लेकर एलजेपीआर सांसद चिराग पासवान ने भी सरकार पर इसी प्रकार का आरोप लगाया है. लाउडस्पीकर हटाने से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा (Chirag Paswan on loud speaker controversy) की बिहार जैसे प्रदेश में आज की तारीख में इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. लाउडस्पीकर चर्चा का विषय हो नहीं सकता है. आज अन्य कई ज्वलंत विषय और मुद्दे हैं, जिससे बिहार की जनता को फर्क को पड़ता है.
ये भी पढ़ें: बिहार में लाउडस्पीकर विवाद पर सियासी संग्राम, CM नीतीश बोले- 'यह सब फालतू है'
बिना घूस के नहीं होता कोई काम: कैमूर जिला भभुआ के परिसदन में पहुंचे चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में जिन लोगों ने 19 लाख रोजगार देने का वादा किया था, उसका क्या हुआ. बिहार की जनता को इस बात से फर्क पड़ता है. बिहार में शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है, यहां के बच्चे पलायन कर दूसरे प्रदेशों में पढ़ने जाने के लिए मजबूर हैं, इस बात से उनको फर्क पड़ता है. बिहारियों को बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार से फर्क पड़ता है.