कैमूर (भभुआ):जिले के चैनपुर के सिरसी गांव में भोजन में छिपकली (lizard in food) गिर जाने के कारण एक ही परिवार के चार लोग बीमार (Four People Sick) हो गए. जिसके बाद परिजनों ने सभी को इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल (Bhabua Sadar Hospital) में भर्ती कराया. हालांकि, सभी लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें -बाढ़: खाने में गिरी छिपकली, एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग बीमार
घटना के संबंध में बताया जाता है कि खाना बनाने के क्रम में दाल में छिपकली गिर गई थी. लेकिन तब तक किसी को मालूम नहीं था. जब परिवार के सभी सदस्यों ने भोजन कर लिया तो दाल के बर्तन में मरी हुई छिपकली मिली. जिसे देखकर घर के सभी लोग घबरा गए. वहीं, कुछ समय बाद दाल खाए चार सदस्यों की एक के बाद एक तबीयत बिगड़ने लगी.
परिजनों ने सभी को आनन-फानन में भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. वहीं, सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि घबराने की कोई बात नहीं है. सभी ने सही समय पर आकर इलाज करवाया है. जिससे खतरे की कोई बात नहीं है.
यह भी पढ़ें -बगहा: VTR से भटक कर रिहायशी इलाके में पहुंचा गोह, वन विभाग को दी गई सूचना