कैमूर:बिहार मेंशराबबंदी लागू (Liquor Ban In Bihar) है. इसके बावजूद यहां लगातार शराब की खेप पकड़ी जा रही है. ताजा मामले के अनुसार कैमूर के मोहनिया थाना क्षेत्र में कुल 6 हजार लीटर शराब लदे ट्रक को पकड़ा गया (Truck Captured With Liquor In Kaimur) है. उत्पाद विभाग और नजदीकी थाने की टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ा है. जिसके बाद शराब को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में थाने के यार्ड में ले जाने के बाद रोलर से दबाकर नष्ट किया गया है.
यह भी पढ़ेंःझारखंड से बियर लेकर चला, बिहार से पहले छिपाने का तरीका ढूंढा, जैकेट खोला तो..
कैमूर में शराब को नष्ट किया: जिले के उत्पाद विभाग के अनुसार मोहनिया थाना के 18 कांडों में कुल 6000 लीटर शराब को पुलिस ने बरामद किया है. जिसकी कांडो के अनुसार सूची बनाने के बाद इसकी जानकारी जिलाधिकारी को दी गई है. तभी जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देश पर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कुल 6000 लीटर शराब को जब्त करने के बाद चेक पोस्ट मोहनिया से थाने के यार्ड में लाया गया. जहां शराब के बोतलों पर रोलर चलाकर उसे पूरी तरह से नष्ट कर दिया.