बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: शराब तस्करी और चौकीदार के साथ मारपीट का आरोपी गिरफ्तार - Man arrested for assaulting a watchman

चैनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के पारस बिंद ने शराब बेचने की सूचना देने पर चौकीदार के साथ मारपीट की थी. वह पहले भी मारपीट के केस में जेल जा चुका है.

पारस बिंद
पारस बिंद

By

Published : Dec 1, 2020, 9:50 PM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के एक युवक को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया. युवक पर शराब तस्करी और चौकीदार के साथ मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज है.

चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि रामपुर गांव के लालधारी बिंद के बेटे पारस बिंद के खिलाफ शराब बेचने का केस दर्ज है. उसके यहां से शराब बरामद हुआ था. वह इस मामले में फरार था. उसने शराब बेचने की सूचना देने पर चौकीदार के साथ मारपीट की थी. इस मामले में उसने कोर्ट से जमानत ले लिया था.

पारस पर मारपीट के पहले भी कई आरोप लगे हैं. वह जेल भी जा चुका है. गिरफ्तारी के बाद उसकी मेडिकल जांच कराई गई फिर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. चैनपुर थाने की पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयार कर रही ताकि शराब की तस्करी से जुड़े अन्य धंधेबाजों को पकड़ा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details