बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में शराब तस्करों के पीछे लगी थी पुलिस.. तभी कार नहर में पलटी

फिल्मी स्टाईल में शराब तस्कर पुलिस से बचने के लिए कार तेजी से भगा रहे थे. आगे शराब तस्करों की कार और पीछे पुलिस की. तभी अचानक शराब तस्करों की कार भागने के क्रम में नहर में पलट (Liquor smugglers car overturned in canal) गई. जिसके बाद तस्कर कार छोड़कर फरार हो गए. मामला कैमूर जिले का है. पढ़ें पूरी खबर..

कैमूर में विदेशी शराब बरामद
कैमूर में विदेशी शराब बरामद

By

Published : Mar 21, 2022, 7:54 PM IST

कैमूर(भभुआ):बिहार में शराबबंदी (Liquor ban in Bihar) कानून लागू है. बावजूद इसके राज्य में शराब बेचने और खरीदने का अवैध धंधा चल रहा है. ताजा मामला कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रेनॉल्ट ट्राइबर कार से शराब की तस्करी की जा रही है. शराब तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया. लेकिन पुलिस को देखते ही शराब तस्कर अपनी कार को तेज रफ्तार में भगाने लगे. पुलिस भी तस्करों को पकड़ने के लिए काफी दूर तक पीछा किया. काफी देर तक पीछा करने का सिलसिला चलता रहा. तभी कार तस्करों की कार असंतुलित होकर पास के कस्थरी नहर में पलट गई.

यह भी पढ़ें:बिहार में शराब तस्करी: दरभंगा में शराब लदा वाहन तालाब में पलटा, रस्सी से बांधकर पुलिस ले गई साथ

कार छोड़कर फरार हो गए शराब तस्कर:इससे पहले की पुलिस नहर में उतरकर शराब तस्करों को पकड़ पाती, शराब तस्कर और चालक कार छोड़कर फरार हो चुके थे. जिसके बाद पुलिस ने कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला और तलाशी शुरू की. इस दौरान पुलिस को करीब 135 लीटर विभिन्न ब्रांडों के विदेशी शराब मिले. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए जांच में जुट गई है. पुलिस पता लगा रही है कि कार किसके नाम पर दर्ज है. ताकि फरार हुए शराब तस्करों की पहचान हो सके.

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना:दुर्गावती थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह (SHO Rajiv Ranjan Singh) ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश सफेद रंग की रेनॉल्ट ट्राइबर कार से शराब की तस्करी करने के फिराक में है. जिसके बाद पुलिस ने सूचना के आधार पर तस्करों का पीछा किया. लेकिन शराब तस्कर पुलिस को देख कार तेजी से भगाने लगे. इस बीच कस्थरी नहर में शराब तस्करों की कार पलटी हुई नजर आई. तब तक शराब तस्कर फरार हो चुके थे. पुलिस ने शराब और कार जब्त कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें:Gaya News : शराब तस्करी का नया तरीका, गया में एंबुलेंस से 100 कार्टन विदेशी शराब जब्त

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details