कैमूर(भभुआ):बिहार में शराबबंदी (Liquor ban in Bihar) कानून लागू है. बावजूद इसके राज्य में शराब बेचने और खरीदने का अवैध धंधा चल रहा है. ताजा मामला कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रेनॉल्ट ट्राइबर कार से शराब की तस्करी की जा रही है. शराब तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया. लेकिन पुलिस को देखते ही शराब तस्कर अपनी कार को तेज रफ्तार में भगाने लगे. पुलिस भी तस्करों को पकड़ने के लिए काफी दूर तक पीछा किया. काफी देर तक पीछा करने का सिलसिला चलता रहा. तभी कार तस्करों की कार असंतुलित होकर पास के कस्थरी नहर में पलट गई.
यह भी पढ़ें:बिहार में शराब तस्करी: दरभंगा में शराब लदा वाहन तालाब में पलटा, रस्सी से बांधकर पुलिस ले गई साथ
कार छोड़कर फरार हो गए शराब तस्कर:इससे पहले की पुलिस नहर में उतरकर शराब तस्करों को पकड़ पाती, शराब तस्कर और चालक कार छोड़कर फरार हो चुके थे. जिसके बाद पुलिस ने कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला और तलाशी शुरू की. इस दौरान पुलिस को करीब 135 लीटर विभिन्न ब्रांडों के विदेशी शराब मिले. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए जांच में जुट गई है. पुलिस पता लगा रही है कि कार किसके नाम पर दर्ज है. ताकि फरार हुए शराब तस्करों की पहचान हो सके.