कैमूर:जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के मीव गांव में बुधवार की दोपहर अचानक खेतों से आए तेंदुआ ने 2 लोगों को घायल कर दिया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग को जानकारी दी. इस बाबत 5 घंटे बाद भी वन विभाग की टीम गांव नहीं पहुंची.
बता दें कि बुधवार की दोपहर 2 बजे भभुआ प्रखंड के सोनहन थाना क्षेत्र के मीव गांव में अचानक तेंदुआ आ गया. तेंदुआ ने गांव के दो लोगों को घायल कर दिया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पीएचसी भेज दिया. वहीं, पुलिस ने इस बाबत वन विभाग को सूचना दी. लेकिन सूचना के 5 घंटे बाद भी वन विभाग की टीम गांव में नहीं पहुंची. जिससे ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम पर आक्रोश जताया.