बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर कांड पर बीजेपी नेता रविंद्र सिंह बोले- दोषियों को मिले फांसी की सजा

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री रविंद्र सिंह ने कहा कि कैमूर में लोगों को प्रशासन को थोड़ा समय देना चाहिए. दोषियों को निश्चित ही कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Nov 29, 2019, 3:19 PM IST

कैमूर: जिले में एक सामूहिक दुष्कर्म के घटना के बाद लोगों ने शहर में खूब उपद्रव मचाया. इसको लेकर प्रशासन काफी सख्त है. जिले में भाजपा प्रदेश महामंत्री रविंद्र सिंह स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

रविंद्र सिंह ने कहा कि सामूहिक दुष्कर्म की घटना काफी निंदनीय है. यह समाज के लिए कलंक है. अपराधियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. प्रशासन ने भी इस घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को इसमें शामिल अन्य अपराधियों को भी तुरंत गिरफ्तार करनी चाहिए. साथ लोगों को प्रशासन को थोड़ी समय देनी चाहिए. दोषियों को निश्चित ही कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी.

बीजेपी नेता रविंद्र सिंह का बयान

ये भी पढ़ें:कैमूर: शांति बहाल को लेकर प्रशासन मुस्तैद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

क्या है मामला?
बता दें कि रविवार की सुबह से जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. वायरल वीडियो में 4 युवक एक लड़की को जान से मारने की धमकी देकर कार में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग ने लड़की की पहचान की. पीड़िता के बयान पर 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई. साथ ही वारदात में इस्तेमाल हुई कार को भी जब्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details